दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 76.88 प्रति डॉलर तक गिरा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में अब तक के सबसे निचले स्तर 76.88 तक लुढ़क गया.

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 76.88 प्रति डॉलर तक गिरा
रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 76.88 प्रति डॉलर तक गिरा

By

Published : Apr 22, 2020, 12:47 PM IST

मुंबई: भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 76.88 तक लुढ़क गया. विदेश में डॉलर के मजबूत होने और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रुपये पर दबाव देखने को मिला.

इससे पहले 16 अप्रैल को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.87 तक फिसल गया था. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में कमजोरी मुख्य रूप से विदेश में डॉलर के मजबूत होने के चलते आई. उन्होंने बताया कि निवेशक द्वारा सुरक्षित निवेश की तलाश के चलते डॉलर की मांग बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-मिट्टी की कीमत में तेल! भारत को रणनीतिक रिजर्व बनाने के अवसर का उपयोग करना चाहिए

अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.86 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे गिरकर 76.88 के स्तर पर आ गया.

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.83 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने मंगलवार को 2,095.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details