दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूट गया - कोविड-19

देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से अर्थव्यवस्था को नुकसान की आशंका बन रही है. जिसके चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 पैसे टूटकर 74.87 के स्तर पर आ गया.

Rupee lost 52 paise against US dollar in early trade
Rupee lost 52 paise against US dollar in early trade

By

Published : Apr 19, 2021, 12:18 PM IST

मुंबई: देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से अर्थव्यवस्था को नुकसान की आशंका बन रही है. जिसके चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 पैसे टूटकर 74.87 के स्तर पर आ गया.

इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.80 पर खुली और फिर आगे गिरकर 74.87 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता है.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.35 पर बंद हुआ था. इस बीच ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में भी कमजोरी का रुख था.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 91.64 पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 437.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,73,810 नए मामने सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,50,61,919 पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा 1,619 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details