शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे गिरा - एफपीआई
अंतर बैंक मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 69.55 के स्तर पर खुला लेकिन उसके बाद और कमजोर होकर 69.59 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
मुंबई: बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर मांग बढ़ने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे गिरकर 69.59 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा.
हालांकि सतत विदेशी निवेश और घरेलू बाजार के बढ़त में खुलने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही. अंतर बैंक मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 69.55 के स्तर पर खुला लेकिन उसके बाद और कमजोर होकर 69.59 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-बेंगलुरू हवाईअड्डा ने उपयोगकर्ता शुल्क में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
सोमवार को रुपया 69.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 713.22 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 70.99 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.