दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रोलेक्स रिंग्स ने एंकर निवेशकों से ₹219 करोड़ का किया संग्रह - Rolex shares price

रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 219 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया है. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ बुधवार से खुल गया है.

रोलेक्स रिंग्स
रोलेक्स रिंग्स

By

Published : Jul 28, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings IPO) ने जानकारी दी है कि उसने अपने आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 219 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया है.

बीएसई की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 24,36,666 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जिससे लेनदेन का आकार 219.29 करोड़ रुपये हो गया है.

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एसबीआई एमएफ, कोटक एमएफ, एलएंडटी एमएफ और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में शामिल हैं.

रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ में 56 करोड़ रुपये के शेयरों का एक नया इश्यू और रिवेंडेल पीई एलएलसी (Rivendell PE LLC) द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.

880-900 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला इश्यू 28 जुलाई को खुल गया है और 30 जुलाई को खत्म होगा. प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 731 करोड़ रुपये मिलेंगे.

कंपनी का कहना है कि नए निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के साथ ही सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details