मुंबई :RBI ने नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Nagar Urban Co-operative Bank) पर अंकुश लगाए हैं. इन अंकुशों के तहत बैंक के ग्राहकों के लिए अपने खातों से निकासी की सीमा 10000 रुपये तय की गई है. बैंक की खराब होती वित्तीय स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है.
बैंकिंग नियमन अधिनियम (सहकारी समितियों के लिए लागू), 1949 के तहत ये अंकुश छह दिसंबर 2021 को कारोबार के घंटों की समाप्ति से छह महीने की अवधि के लिए लागू (applicable for a period of six months) रहेंगे और इनकी समीक्षा की जाएगी.
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक उसकी अनुमति के बिना न तो कोई ऋण या अग्रिम देगा और न ही किसी कर्ज का नवीकरण करेगा. साथ ही बैंक के किसी तरह का निवेश करने, किसी तरह की देनदारी लेने, भुगतान और संपत्तियों के हस्तांतरण या बिक्री पर भी रोक रहेगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के ग्राहक अपने बचत बैंक या चालू खातों से 10000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे.