दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार को नहीं भाया आरबीआई का रेट कट, सेंसेक्स 286 अंक लुढ़का - निफ्टी

भारतीय रिजर्व बैंक के बुधवार को जारी मौद्रिक नीति बयान में चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान घटाने से घरेलू शेयर बाजार दबाव में आ गये और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सेंसेक्स 286.35 अंक लुढ़ककर पाँच महीने के निचले स्तर 35,690.50 अंक पर आ गया.

रेपो रेट में कटौती बेअसर, सेंसेक्स 286 अंक लुढ़का

By

Published : Aug 7, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 4:43 PM IST

मुंबई: बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी जरुर देखने को मिली बावजूद इसके कारोबार में सेंसेक्स ने 286.35 अंको या 0.77% प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ. इसने 36,610.57 का निचला और 37,104.79 का उच्च स्तर मारा.

एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 92.75 अंक या 0.85% प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ.

बीएसई के 30 शेयर

माना जा रहा था, की रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती होगी किन्तु कटौती मात्र 35 बेसिस पॉइंट्स की हुई जो बाजार को रास नहीं आई.

ये भी पढ़ें -आरबीआई ने रेपो रेट 0.35% घटाकर 5.40% किया, सस्‍ती होगी आपकी EMI

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अस्थायी बाजारों में शुद्ध विक्रेता बने रहे, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2,888.06 करोड़ रुपये निकाले.

विशेषज्ञों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए लगातार चौथी बार बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती की उम्मीद की जा रही है.

एशिया में कहीं और, शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स, हैंग सेंग, निक्केई और कोस्पी अपने शुरुआती सत्रों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेडवार के चलते, लाल रंग में कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स:

सेंसेक्स
  • खुला- 37,025.27
  • सबसे ज्यादा - 37,104.79
  • सबसे कम - 36,610.57
  • बंद - 36,690.50
  • गिरावट प्रतिशत -286.35 (0.77%)

निफ्टी:

निफ्टी
  • खुला - 10,958.10
  • सबसे ज़्यादा -10,975.65
  • सबसे कम - 10,835.90
  • बंद-10,855.50
  • गिरावट प्रतिशत ­-92.75 (0.85%)

तेजी वाले शेयर

  • जील - 337.30 (+7.95%)
  • यस बैंक - 89.95(+5.39%)
  • इंडसइंड बैंक - 1,457.85 (2.88%)
  • सिपला - 513.75 (-2.72%)
  • हीरोमोटोकार्प - 2,526.90 (2.36%)

गिरावट वाले शेयर

  • इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 467.90(-8.98%)
  • टाटा स्टील - 387.15 (-3.60%)
  • बीपीसीएल - 334.40 (-3.16%)
  • महिन्द्रा - 535.95 (-2.46%)
  • टाटा मोटर्स - 119.85 (-2.16%)
Last Updated : Aug 7, 2019, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details