दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेडमी Y3 आज होगा भारत में लान्च, रेडमी 7 भी हो सकता है लान्च

रेडमी वाई3 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लाई जा रही है. इसके अलावा अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपडैग्रन 625 चिपसैट के साथ लाई जा सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 24, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली : चीन की फोन निर्माता कंपनी श्याओमी आज भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन रेडमी वाई3 को लान्च कर रही है. इसका लाइव प्रसारण दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. फैंस को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है. इसके साथ ही कंपनी रेडमी नोट 7 को भी लांच कर सकती है.

रेडमी वाई3 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लाई जा रही है. इसके अलावा अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपडैग्रन 625 चिपसैट के साथ लाई जा सकती है. रेडमी वाई2 में भी क्वालकॉम स्नैपडैग्रन 625 चिपसैट ही थी. हालांकि हो सकता है नए वर्जन के साथ इसे कुछ अपग्रेड किए जाए.

साथ ही यह 4000 एमएच बैटरी, ग्रेडिएंट फिनिश डिजाइन, वॉटर ड्राप डिस्प्ले नॉच के साथ उपलब्ध हो सकती है. हालांकि रेडमी वाई के बारे में पूरी जानकारी के लिए फैंस को आज 12 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : एप्पल के 5जी आईफोन्स में क्वालकॉम, सैमसंग के चिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details