नई दिल्ली :अमेरिका की खुदरा कंपनी वालमार्ट ने कहा कि अपनी भारतीय ई-वाणिज्य इकाई फ्लिपकार्ट के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने को तैयार है, लेकिन इसके लिए फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं है.
वालमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने मंगलवार को 'डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्फ्रेंस' में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान ऐप फोन-पे दोनों लगातार अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने जिस दिन से अधिग्रण या निवेश किया है उसी दिन हमने स्पष्ट किया है कि हम आईपीओ के लिये तैयार हैं.'
हालांकि मैककेना ने कहा कि शेयर बिक्री को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है.