नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताहपेश किए जाने वाले कंपनियों के तिमाही परिणामों तथा वैश्विक घटनाक्रमों से तय तय होने की संभावना है. विश्लेषकों ने यह अनुमान है कि विश्लेषकों ने यह अनुमान है कि निवेशकों का ध्यान अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर लगा रहेगा. इस सप्ताह विभिन्न डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति होगी, इसके चलते बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "अमेरिकी चुनाव के नजदीक आने के कारण बाजार की चाल सीमित दायरे में रह सकती है. मिश्रित वैश्विक संकेतों तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम के इस दौर में हमें खास खास शेयरों पर केंद्रित गतिविधियां ज्यादा दिख सकती हैं. निवेशक अमेरिकी में चल रहे चुनाव के अलावा यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की मौद्रिक नीति के विवरण तथा अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर भी गौर कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें-महामारी की वजह से देश का लक्जरी कार बाजार 5-7 साल पीछे हुआ: ऑडी
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि आसन्न राष्ट्रपति चुनाव और राहत पैकेज पर जानकारी को लेकर सभी की निगाहें अमेरिकी बाजार पर होंगी.