फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में आज का रेट - एक्साइज ड्यूटी
देशभर में तेल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. आज डीजल कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
आज का रेट
By
Published : Jun 18, 2021, 10:48 AM IST
नई दिल्ली :सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) हुई है. आज डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से इजाफा कर दिया है. देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है.
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.