मुंबई : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने उम्मीद जताई है कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात 2025 तक बढ़कर 75 अरब डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा. प्रभु ने कहा कि आभूषण उद्योग अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसकी हिस्सेदारी 7 प्रतिशत , वस्तु निर्यात में 14 प्रतिशत है. यह क्षेत्र 50 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देता है.
केंद्रीय मंत्री ने नवीं मुंबई के पास इंडिया ज्वैलरी पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि रत्न एवं आभूषण उद्योग में नवाचार लाने और वैश्विक बाजार के अनुरूप बनाने के लिए एक उपयुक्त तंत्र की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आभूषण पार्क इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह देश का पहला आभूषण पार्क है. आभूषण निर्यात का अधिकांश भाग बिना तराशे हुए हीरों को तराशने से जुड़ा है.
आभूषण के मामले में, उन्होंने कहा कि हर गांव में एक जौहरी होने और घरेलू कारोबार के फलने-फूलने के बावजूद भी हमारा निर्यात उतना अधिक नहीं है जितना होना चाहिए. इसलिए हम निर्यात को बढ़ावा देना चाहते हैं और ऐसी रणनीति पर काम कर रहे हैं कि कैसे हर देश को लक्षित किया जा सके.