नई दिल्ली:पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 15 से 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है जबकि डीजल के दाम में 20 से 23 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 70.88 रुपये, 74.45 रुपये, 77.34 रुपये और 76.37 रुपये प्रति लीटर हो गई. दिल्ली और चेन्नई में डीजल 20 पैसे जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 81.38 रुपये, 82.95 रुपये, 88.09 रुपये और 84.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.