दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दस दिनों में 5.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल - दस दिनों में 5.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

सात जून 2020 के बाद से लगातार 10 दिन से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इन 10 दिन में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 5.47 रुपये और डीजल के दाम में 5.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दस दिनों में 5.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दस दिनों में 5.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

By

Published : Jun 16, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: आम लोगों की जेब पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दसवें दिन इनकी कीमतों में भारी वृद्धि की.

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 47 पैसे बढ़कर 76.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं, डीजल की कीमत भी 57 पैसे बढ़कर 75.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई.

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दस दिनों में 5.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल जहां 5.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 5.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है.

विमान ईंधन भी 17 फीसदी तक महंगा

विमान ईंधन के दाम सोलह दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े हैं. देश के विभिन्न शहरों में आज से इनकी कीमत 14 से 17 प्रतिशत के बीच बढ़ाई गई है. एटीएफ के दाम में जून में यह लगातार दूसरी वृद्धि है. इससे पहले एक जून को एटीएफ के मूल्य में रिकार्ड 56.5 प्रतिशत यानी 12,126.75 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी.

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)-

एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम देख सकते हैं.

हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

ये भी पढ़ें-मई में निर्यात 36.47 प्रतिशत घटा, व्यापार घाटा कम होकर 3.15 अरब डॉलर रहा

Last Updated : Jun 16, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details