नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को लगातार छठे दिन महंगाई के झटके लगे. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.81 रुपये लीटर हो गई.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ये भी पढ़ें-जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, राहत चाहते हैं जीएसटी भुगतानकर्ता
पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन शुक्रवार को प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 59 पैसे की वृद्धि हुई. अब तक छह दिनों में पेट्रोल के दाम 3.31 रुपये और डीजल 3.42 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है.
पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है और यह अगले कई दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी है और माना जा रहा है कि यह 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकता है.
एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम जान सकते हैं.
हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.