दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार पांचवें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर का रेट - जानिए क्या है आपके शहर का रेट

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60 पैसे बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. जबकि डीजल की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आई है. यहां पांच दिनों में पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

लगातार पांचवें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर का रेट
लगातार पांचवें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर का रेट

By

Published : Jun 11, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गुरुवार को तेजी आई है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 60-60 पैसे का इजाफा हुआ. देश की राजधानी में अब पेट्रोल 74 रुपए लीटर और डीजल 72.22 रुपए लीटर बिक रहा है.

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 58 पैसे की वृद्धि हुई और यह 80.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 57 पैसे की बढ़त के साथ 70.92 रुपए लीटर मिल रहा है. चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल 53 पैसे की बढ़त के साथ 77.96 रुपए लीटर और डीजल 53 पैसों की बढ़त के साथ 70.64 रुपए लीटर बिक रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े और यह क्रमश: 75.94 रुपए और 68.17 रुपए लीटर बिक रहा है.

प्रमुख महानगरों में तेल के दाम

ये भी पढ़ें-सरकार ने कुछ खास अवधि में जारी ई-वे बिल की वैधता जून अंत तक बढ़ाई

पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है और यह अगले कई दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी है और माना जा रहा है कि यह 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकता है.

एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम जान सकते हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details