दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट, देखें प्रमुख महानगरों में दाम

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 71 रुपये लीटर से कम हो गया है, जो कि 12 सितंबर 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. वहीं दिल्ली में डीजल का भाव इस समय पिछले साल 12 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर है.

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट, देखें प्रमुख महानगरों में दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट, देखें प्रमुख महानगरों में दाम

By

Published : Mar 8, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने फिर देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 18-20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 71 रुपये लीटर से कम हो गया है, जो कि 12 सितंबर 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. वहीं दिल्ली में डीजल का भाव इस समय पिछले साल 12 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर है.

ये भी पढ़ें-फोन-पे की सेवा बहाल, अब आईसीआईसीआई बैंक के साथ की साझेदारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार चार दिनों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल का दाम 52 पैस प्रति लीटर घट गया है.

कोरोना के कहर के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिल रही है.

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे, जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गईं है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 70.83 रुपये, 73.51 रुपये, 76.53 रुपये और 73.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.51 रुपये, 65.84 रुपये, 66.50 रुपये और 67.01 रुपये प्रति हो गया है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में करीब नौ फीसदी की गिरावट आई. ब्रेंट क्रूड के दाम में दिसंबर 2008 के बाद सबसे ज्यादा एक दिनी गिरावट आई है, जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम में नवंबर 2014 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट आई है.

ब्रेंट क्रूड का भाव इस साल के ऊंचे स्तर से अब तक करीब 37 फीसदी टूट चुका है. बता दें कि आठ जनवरी 2020 को 71.75 डॉलर प्रति बैरल तक उछला था, जबकि शुक्रवार को भाव 45.19 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक गिरा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details