दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर लगातार दूसरे दिन बढ़े

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन की वृद्धि के बाद पेट्रोल दिल्ली में 74.61 रुपये लीटर हो गया है, जोकि पिछले साल 25 नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा भाव है.

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर लगातार दूसरे दिन बढ़े

By

Published : Oct 1, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन की वृद्धि के बाद पेट्रोल दिल्ली में 74.61 रुपये लीटर हो गया है, जोकि पिछले साल 25 नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा भाव है.

देश की राजधानी में डीजल 67.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर, कच्चे तेल का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को तकरीबन तीन फीसदी टूटा और ब्रेंट क्रूड का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.

प्रमुख शहरों में कीमतें

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 19 पैसे जबकि कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता में 10 पैसे, मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 11 पैसे लीटर महंगा हो गया है.

ये भी पढ़ें-संभलकर खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 87 अंक ऊपर

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर टकराव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने की रिपोर्ट के बाद पिछले कारोबारी सत्र में इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 59.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड का दाम करीब एक महीने के बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ. इससे पहले तीन सितंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 58.26 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. हालांकि उसके बाद मंगलवार को तेजी लौटी, लेकिन भाव 60 डॉलर के नीचे ही बना हुआ था.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details