दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर लगी आग - पेट्रोल डीजल

ईंधन की कीमतों में आज (बुधवार) एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. आम लोग पहले से ही घटती आय के बीच बढ़ती खाद्य कीमतों से जूझ रहे हैं.

पेट्रोल डीजल
पेट्रोल डीजल

By

Published : Jun 16, 2021, 2:26 PM IST

नई दिल्ली :तेल कंपनियों (oil companies) ने आज (बुधवार, 16 जून) एक बार फिर तेल के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले सोमवार को भी तेल कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाए थे. एक ओर जहां डीजल की कीमत अधिकतम 14 पैसे तक बढ़ी है तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 25 पैसे तक बढ़ी है. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.26 रुपये और डीजल 6.68 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

पढ़ें-शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव प्रति लीटर 25 पैसे बढ़ गए हैं और अब यह 96.66 रुपये के भाव पर बिक रहा है. इसके अलावा डीजल भी 13 पैसे महंगा हुआ है और अब यह 87.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 96.66 87.41
मुंबई 102.82 94.84
कोलकाता 96.58 90.25
चेन्नई 97.21 92.04
बेंगलुरु 99.89 92.66
हैदराबाद 100.46 95.28
पुणे 102.42 92.99
नोएडा 93.98 87.89
मोहाली 98.78 90.33

ABOUT THE AUTHOR

...view details