सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी की. ज डीजल की कीमत 31 पैसे तक और पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी है.नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (मंगलवार) फिर बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल की कीमत 31 पैसे तक और पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र के कई शहरों में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया. पढ़ें- सहकर्मी के साथ रिलेशन में थे गेट्स, इस्तीफे के पहले चल रही थी जांच : रिपोर्टसार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल अब 92.85 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 83.51 रुपये प्रति लीटर है. शहर का नाम पेट्रोल डीजलमुंबई 99.14 90.71चेन्नई 94.54 88.34कोलकाता 92.92 86.35दिल्ली 92.8583.51