जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट - जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए रेट
ईंधन की बढ़ती कीमतों की मार देश की आम जनता पर पड़ रही है. सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए कच्चे तेल को जिम्मेदार ठहरा रही है.
पेट्रोल डीजल
By
Published : Jun 15, 2021, 11:02 AM IST
नई दिल्ली :डोमेस्टिक मार्केट (domestic market) में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, आम जनता के लिए राहत की खबर है. तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार, 15 जून) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की बढ़ती कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जिसके चलते देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
बता दें कि सोमवार को ही ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ था. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें चार मई से बढ़ोतरी की वजह से कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. प्रति लीटर पेट्रोल का भाव तो पहले ही 100 रुपये के पार जा चुका है.