इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से वित्त वर्ष के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में 68 साल में पहली बार गिरावट आई है.
पाकिस्तान सरकार की विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 27 से लेकर 66 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई. शनिवार को सोशल मीडिया पर इस वृद्धि के खिलाफ लोगों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला.
इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया है. पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार पेट्रोल की कीमत में एक ही बार में ही 25.58 रुपये का इजाफा कर इसे 100.10 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति लीटर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-निवेश का मौका: सरकार एक जुलाई से पेश करेगी बचत बांड, साल में दो बार मिलेगा ब्याज
पहले पाकिस्तान में पेट्रोल का रेट 74.52 रुपये प्रति लीटर था. वहीं डीजल के दाम को भी बढ़ाया गया है, और पाकिस्तान में भी डीजल अब पेट्रोल से महंगा हो गया है. पाक में डीजल की कीमत 21.31 रुपये बढ़कर 101.46 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति लीटर हो गई है.
करीब दो सप्ताह पहले सरकार ने कहा था कि 30 जून को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी. पहले इसमें 2.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.
पाकिस्तान में 2018 में इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है. खान ने मार्च में कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
मई से अंकुशों में ढील दी गई जिसके बाद संक्रमण और इससे होने वाली मौतों में इजाफा हुआ. पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,98,883 पर पहुंच गया है. अब तक यहां इस महामारी से 4,035 लोगों की जान गई है.