दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग 2022-23 तक 11,900 करोड़ रुपये तक पहुंचने के आसार

सालाना 22 प्रतिशत से बढ़ते आनलाइन गेमिंग के कारोबार का 2022-23 तक 11,900 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की संभावना है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 5, 2019, 4:13 PM IST

मुंबई : देश में डिजिटल ढांचा के तेजी से बढ़ने का लाभ ऑनलाइन गेमिंग कारोबार को भी मिला है. इसमें उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है और एक रपट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 तक इस क्षेत्र के 11,900 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने की उम्मीद है.

केपीएमजी-इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग की रपट के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 में ऑनलाइन गेमिंग कारोबार 2,000 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 4,400 करोड़ रुपये हो गया. अब वित्त वर्ष 2017-18 से 2022-23 के बीच इसकी कमाई 22 प्रतिशत सालाना दर से बढ़कर 11,900 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

रपट के अनुसार वर्ष 2018 में गेम खेलने वालों और गेम विकसित करने वाली कंपनियों की कुल संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो गई। रपट में कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग में कमाई का सबसे बड़ा जरिया मोबाइल फोन है. वित्त वर्ष 2016-17 में ऑनलाइन गेमिंग से हुई कुल कमाई का 85 प्रतिशत मोबाइल फोन से आया.
(भाषा)
पढ़ें : तमिलनाडु में नंदिनी डेयरी उत्पादों की पेशकश

ABOUT THE AUTHOR

...view details