दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Omicrone : RBI की मौद्रिक नीति पर नजरें, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार - Omicron Direction of stock exchanges

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता के बीच इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

rbi
रिजर्व बैंक

By

Published : Dec 5, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (omicron variant) को लेकर अनिश्चितता के बीच इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. इसके अलावा सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा (Reserve Bank monetary review) बैठक भी है, जो मुख्य रूप से शेयर बाजारों को दिशा देगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

विश्लेषकों ने कहा कि यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा. मौद्रिक समीक्षा के अलावा सप्ताह के दौरान कई वृहद आर्थिक आंकड़े भी आने हैं.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता, रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. ओमीक्रोन को लेकर काफी खबरें आ रही हैं, जो बाजार में अनिश्चितता पैदा कर रही हैं. वहीं घरेलू मोर्चे पर मौद्रिक समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण होगी. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (monetary policy committee) की बैठक के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.

मीणा ने कहा, इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं. हालांकि, ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे. भारत में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई थी.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, हमारा अनुमान है कि इस सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा. सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने हैं. बाजार भागीदारों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा पर रहेगी. वृहद आर्थिक मोर्चे पर 10 दिसंबर को आईआईपी तथा मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं. सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा कि कई आर्थिक आंकड़ों तथा घटनाक्रमों की वजह से बाजार भागीदारों को इस सप्ताह में उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए. बाजार के खिलाड़ी रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजों से चीजों को समझने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें :-भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे : अभिजीत बनर्जी

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 589.31 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक इस सप्ताह होने वाली है. आने वाले दिनों में यह बाजार के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक रहेगी. वायरस के नए स्वरूप के बीच निवेशकों को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार रहेगा. उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान नवंबर के मुद्रास्फीति आंकड़े तथा अक्टूबर के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details