मुंबई :बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron scare) के मामले बढ़ने के अलावा उसके संभावित असर को लेकर फैली चिंता के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 371 अंक यानी 2.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टाटा स्टील सर्वाधिक नुकसान में रही. इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी गिरावट रही. दूसरी तरफ एचयूएल और डा. रेड्डीज लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं.