दिल्ली

delhi

By

Published : May 15, 2019, 11:46 PM IST

ETV Bharat / business

ईरान पर प्रतिबंध कड़े किए जाने के बाद पेट्रोलियम आपूर्ति घटीः आईईए

संगठन ने बताया है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों को कड़ा किये जाने से बढ़ने वाले वैश्विक तनाव एवं ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों के समझौते के अनुरूप कच्चे तेल का कम उत्पादन किये जाने से तेल की आपूर्ति में कमी आई है.

ईरान पर प्रतिबंध कड़े किए जाने के बाद पेट्रोलियम आपूर्ति घटीः आईईए

पेरिस:अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने बुधवार को जानकारी दी कि दुनियाभर में पिछले महीने तेल की आपूर्ति में कमी देखी गयी.

संगठन ने बताया है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों को कड़ा किये जाने से बढ़ने वाले वैश्विक तनाव एवं ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों के समझौते के अनुरूप कच्चे तेल का कम उत्पादन किये जाने से तेल की आपूर्ति में कमी आई है.

ये भी पढ़ें-ओला ने लांच किया ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड

पेरिस स्थित आईईए ने अपनी हालिया मासिक रपट में कहा है कि भू-राजनीतिक परिस्थितियां एवं उद्योग से जुड़े व्यवधान पूरे परिदृश्य पर भारी है. संगठन का मानना है कि इससे आने वाले समय में तेल भंडार में कमी हो जाएगी और तेल उत्पादक देशों को दाम अधिक रखने में मदद मिलेगी.

ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी सूचना उपलब्ध कराने वाली कंपनी क्पलर के मुताबिक ईरान द्वारा किये जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में भारी कमी आई है. इसके अलावा वेनेजुएला में राजनीतिक एवं आर्थिक अस्थिरता का असर भी तेल उत्पादन पर देखने को मिला है.

इसके साथ ही ओपेक एवं रूस सहित अन्य देशों द्वारा उत्पादन में कमी को लेकर किये गए हालिया समझौते का असर भी वैश्विक स्तर पर तेल के उत्पादन पर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details