नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस हफ्ते चीन के सामान पर शुल्क दर बढ़ाए जाने की धमकी के बाद चीन और एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गयी. इसका असर सोमवार को घरेलू बाजार की शुरुआत पर दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर चल रहा है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.
रविवार को ट्रंप ने ट्वीट किया कि आगामी शुक्रवार से वह चीन से आयात किए जाने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर सकते हैं. इसके बाद बाजार में विशेषकर एशियाई बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. शंघाई, तोक्यो और सियोल के बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी.
शुरुआती सत्र में सोमवार को 30 कंपनियों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 453 अंक तक गिर गया. इसके बाद यह मामूली तौर पर सुधरा और पिछले बंद के मुकाबले 321.03 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर यह 38,642.23 अंक पर चल रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी 93.95 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूटकर 11,618.30 अंक पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें : ट्रंप ने दी चीन को 200 बिलियन डॉलर के नए टैरिफ की धमकी
एनर्जी विश्लेषक बताते हैं कि अल्पावधि में तेल के दाम में और गिरावट आ सकती है, लेकिन फिर रिकवरी आ जाएगी क्योंकि ईरान और वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति घटने से वैश्विक मांग के मुकाबले आपूर्ति का संकट बना रहेगा जिसका सपोर्ट हमेशा कच्चे तेल के भाव को मिलेगा.