दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका से तेल आयात पांच महीने में 72 प्रतिशत बढ़ा, ईराक सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता - Oil imports from US jump 72 per cent

वाणिज्यक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से अगस्त 2019 की अवधि में भारत ने अमेरिका से 45 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में अमेरिका से 26 लाख टन कच्चे तेल का ही आयात किया गया था.

अमेरिका से तेल आयात पांच महीने में 72 प्रतिशत बढ़ा, ईराक सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता

By

Published : Sep 27, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:40 AM IST

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह के दौरान अमेरिका से कच्चे तेल का आयात 72 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया. सरकार कच्चे तेल की आपूर्ति में विविधता ला रही है. पश्चिम एशिया के परंपरागत आपूर्तिकर्ता देशों से हटकर अब अन्य देशों से भी इसका आयात बढ़ाया जा रहा है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

वाणिज्यक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से अगस्त 2019 की अवधि में भारत ने अमेरिका से 45 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में अमेरिका से 26 लाख टन कच्चे तेल का ही आयात किया गया था. दूसरी तरफ इराक अभी भी भारत के लिये कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

देश की कुल तेल जरूरत की एक चौथाई की आपूर्ति इराक से हो रही हे. अप्रैल से अगस्त की अवधि में इराक ने भारत को दो करोड़ 12 लाख टन कच्चे तेल की बिक्री की. एक साल पहले इसी अवधि में की गई आपूर्ति से यह मात्रा करीब 12 प्रतिशत अधिक रही. भारत में अप्रैल से अगस्त 2019 के दौरान पांच माह की अवधि में कुल नौ करोड़ 12 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया गया जो कि एक साल पहले के 9 करोड़ 39 लाख टन के मुकाबले कम है.

ये भी पढ़ें-अक्टूबर से 46 नए रूट पर स्पाइसजेट शुरू करेगा घरेलू उड़ान

सऊदी अरब परंपरागत तौर से भारत को सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता रहा है लेकिन 2017- 18 में इराक आगे निकल गया. उसके बाद से भारत को आपूर्ति के मामले में सऊदी अरब दूसरे स्थान पर बना हुआ है. इस दौरान सऊदी अरब ने एक करोड़ 77 लाख टन तेल का निर्यात किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने एक करोड 56 लाख टन तेल भारत को भेजा था.

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ईरान से तेल आयात काफी कुछ थम गया है. अमेरिका की ओर से इस साल मई में ईरान पर फिर से प्रतिबंध थोप दिये जाने के बाद भारत का ईरान से आयात काफी कम हो गया. एक साल पहले पांच माह की अवधि में जहां ईरान से एक करोड 33 लाख टन कच्चे तेल का आयात हुआ था वह इस साल इस अवधि में 20 लाख टन ही रह गया.

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी ने किया बलेनो आरएस की कीमतों 1 लाख रुपये की कटौती

ईरान के स्थान पर तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता नाइजीरिया रहा है. इस अफ्रीकी देश ने अप्रैल से अगस्त 2019 की अवधि में 71.70 लाख टन तेल की आपूर्ति की. इसके बाद 64 लाख टन की आपूर्ति के साथ संयुक्त अरब अमीरात का स्थान रहा और उसके बाद 61.7 लाख टन की आपूर्ति के साथ वेनेजुएला का स्थान रहा. अमेरिका ने भारत को कच्चे तेल की बिक्री 2017 में शुरू की.

कुवैत से भी अधिक आपूर्ति अमेरिका से हुई है. आलोच्य अवधि में कुवैत से जहां 42 लाख टन की आपूर्ति हुई वहीं अमेरिका से बिक्री इस दौरान 45 लाख टन रही.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:40 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details