दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अक्षय तृतीया पर ईटीएफ में कारोबार का समय बढ़ाया - ईटीएफ

एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि सिर्फ गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कारोबार के लिए कारोबारी समय को बढ़ाया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 3, 2019, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सात मई को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सरकारी स्वर्ण बांड के कारोबार की समयावधि बढ़ाने की घोषणा की है. इस दिन शाम सात बजे तक कारोबार होगा.

एनएसई ने एक परिपत्र में कहा, "सिर्फ गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कारोबार के लिए कारोबारी समय को बढ़ाया जाएगा."

नियमित बाजार का समय पहले की ही तरह रहेगा. गोल्ड ईटीएफ प्रतिभूतियों और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए हालांकि, कारोबार समाप्ति नहीं होगी. उनके लिये ईटीएफ और एसजीबी में कारोबार शाम 4:30 बजे फिर से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें : सेबी के आदेश से कामकाज पर नहीं पड़ेगा असर: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details