नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को स्थिरता बनी रही. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी, जिससे पेट्रोल और डीजल कीमतें आगे और बढ़ने की संभावना कम है.
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. इस महीने सात जून से पेट्रोल की कीमतों में तकरीबन रोजाना इजाफा हुआ. बीते 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें-बैन के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से हटा टिकटॉक
देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस समय पेट्रोल से उंचे भाव पर डीजल मिल रहा है.
पेट्रोल के दाम प्रति लीटर
- दिल्ली - 80.43 रुपये
- कोलकाता - 82.10 रुपये
- मुंबई - 87.19 रुपये
- चेन्नई - 83.63 रुपये
डीजल के दाम प्रति लीटर
- दिल्ली - 80.53 रुपये
- कोलकाता - 75.64 रुपये
- मुंबई - 78.83 रुपये
- चेन्नई - 77.72 रुपये
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 41.67 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.