मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के रुख के साथ खुला. खुदरा मुद्रास्फीति में जोरदार वृद्धि से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 50.26 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 41,809.43 अंक पर था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 13.80 अंक या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 12,315.75 अंक पर आ गया.
ये भी पढ़ें-सब्जी, दाल महंगी होने से थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.59 प्रतिशत पर पहुंची
निफ्टी का जादुई आंकड़ा
निफ्टी ने पहली बार जादुई आंकड़ा 12345 को छू लिया. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निफ्टी 50 देश की 50 प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर का इंडेक्स है.