दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' से जुड़ी खबरों से तय होगी बाजार की दिशा - ओमीक्रॉन का शेयर बाजार पर असर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि कोविड के नए स्वरूप (new covid variant omicron) के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख और वृहद आंकड़े इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. कोविड से संबंधित घटनाक्रम मुख्य रूप से बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. दुनियाभर में अंकुश संबंधी खबरें भी बाजार को प्रभावित कर सकती हैं.

omicron updates drive stock markets
ओमीक्रॉन का बाजार पर असर

By

Published : Nov 28, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली :शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोरोना वायरस के नए स्वरूप (वेरिएंट) (new covid variant omicron) से जुड़ी खबरों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. गत शुक्रवार को कोरोना वायरस के अधिक तेजी से प्रसार वाले स्वरूप 'ओमीक्रॉन' से जुड़ी खबरों से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई थी और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे थे.

विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वाहन कंपनियों के नवंबर के मासिक बिक्री के आंकड़े भी बाजार को दिशा देंगे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक समिति ने नए कोविड स्ट्रेन को 'ओमीक्रॉन' का नाम दिया है. समिति का कहना है कि ओमीक्रॉन डेल्टा की तरह ही संक्रमण का प्रसार करने वाला कोविड का स्वरूप है.

डब्ल्यूएचओ को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन के बारे में सूचना मिली थी. बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसके मामले सामने आए हैं. कई देशों ने ओमीक्रॉन के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध और अंकुश लगाए हैं.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'कोविड के नए स्वरूप के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख और वृहद आंकड़े इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. कोविड से संबंधित घटनाक्रम मुख्य रूप से बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा बाजार की निगाह इस बात पर भी रहेगी कि कोविड के विभिन्न टीके इस नए स्वरूप के खिलाफ कितने प्रभावशाली हैं. दुनियाभर में अंकुश संबंधी खबरें भी बाजार को प्रभावित कर सकती हैं.'

नए कोरोना वायरस वेरिएंट को लेकर चिंता के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 1,688 अंक टूटा था. साथ ही वैश्विक बाजारों में भी गिरावट आई थी.

सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, 'दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद, दलाल स्ट्रीट की निगाह वृहद आंकड़ों पर रहेगी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक दिसंबर में होनी है, ऐसे में मुद्रास्फीति भी एक प्रमुख कारक रहेगा. नवंबर माह के वाहन बिक्री आंकड़े भी इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण रह सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- कोविड के नए वेरिएंट के चलते WTO की बैठक अनिश्चितकाल के लिए टली

इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के प्रमुख- इक्विटी शोध (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, 'निकट भविष्य में शेयर बाजार की दिशा नए कोविड वेरिएंट से जुड़ी खबरों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से तय होगी.'

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,528.86 अंक या 4.24 प्रतिशत नीचे आया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details