दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूप 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च - एएमजी परफॉर्मेंस

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंच ने आज अपनी नई परफॉर्मेंस कार एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे की पेशकश कर दी है.

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

By

Published : Aug 23, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली :अगर आप महंगी कारों के शौकीन है फिर तो यह खबर आप के लिए खास है. जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंच ने आज अपनी नई परफॉर्मेंस कार एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे की पेशकश कर दी है. अगर इस कार की देशभर में शोरूम कीमत ₹2.07 करोड़ है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि इस मॉडल में 4-लीटर का इंजन लगा है जो 612 एचपी की ऊर्जा प्रदान करता है. कंपनी की एएमजी परफॉर्मेंस कार श्रृंखला में यह भारत में उपलब्ध 12वां मॉडल है.

इसे भी पढ़ें-सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,550 अंक के पार

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा कि एएमजी पोर्टफोलियो हमारे लिए सबसे तेजी से बढ़ता खंड है. एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे को पेश किए जाने से लक्जरी प्रदर्शन खंड में हमारी स्थिति और मजबूत हुई है.

कंपनी का दावा है कि यह वाहन शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 3.8 सेकेंड में पकड़ लेता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 280 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details