दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाओं से दिसंबर में प्रभावित होगा मारुति सुजुकी का उत्पादन - Car Manufacturer Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Car Manufacturer Maruti Suzuki India) ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी (semiconductor shortage) की वजह से इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की आपूर्ति के बाधित होने के साथ दिसंबर में उसका उत्पादन घटकर 85 प्रतिशत हो सकता है.

maruti suzuki india@twitter
मारुति सुजुकी इंडिया@ट्विटर

By

Published : Nov 30, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली :आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाओं से दिसंबर में मारुति सुजुकी का उत्पादन प्रभावित होगा. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण दिसंबर 2021 में हरियाणा और गुजरात (Suzuki Motor Gujarat Private Limited) में वाहन उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

कार कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि हालांकि स्थिति में लगातार बदलाव हो रहा है, इस समय यह अनुमान है कि दोनों स्थानों पर कुल वाहन उत्पादन सामान्य उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत हो सकता है.

यह भी पढ़ें- देश की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही

मारुति सुजुकी के हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग 15 लाख इकाई प्रति वर्ष है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details