मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली के भारी दबाव में कोहराम का आलम रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र से 839 अंकों की गिरावट के बाद 38,628 पर बंद हुआ और निफ्टी 260 अंक लुढ़ककर 11,387 पर ठहरा.
भूराजनीतिक तनाव और मुनाफावसूली हावी होने से बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान ठंडा पड़ गया जबकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी.
ये भी पढ़ें-मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके की हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह, कुल हिस्सा 74 प्रतिशत पर पहुंचेगा
सेंसेक्स पिछले सत्र से 839.02 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 260.10 अंकों यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 420.84 अंकों की तेजी के साथ 39,888.15 पर खुला और 40,010.17 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 38,395.89 तक लुढ़का.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 129.95 अंकों की तेजी के साथ 11,777.55 पर खुला और 11,794.25 तक उछला, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,325.85 तक लुढ़का.