दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार 7वें दिन चढ़ा बाजार, उच्चत्तम स्तर छूकर रिकॉर्ड ऊंचाई 40,300 पर सेंसेक्स बंद - सेंसेक्स

सेंसेक्स 136.93 अंकों यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 52.25 अंकों यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,942.85 अंक पर बंद हुआ

मजबूती के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 40,300 के ऊपर बंद

By

Published : Nov 4, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 5:46 PM IST

मुंबई: विदेशी पूंजी प्रवाह के निरंतर बने रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक समय उछलकर 40,483.21 अंक तक पहुंच गया था जो इसका एक नया कीर्तिमान है.

रिकॉर्ड ऊंचाई 40,300 पर सेंसेक्स बंद

सेंसेक्स 136.93 अंकों यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ.

तो वहीं निफ्टी 52.25 अंकों यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,942.85 अंक पर बंद हुआ.

दिन की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नई ऊंचाई स्थापित करने के बाद पिछले बंद की तुलना में 192.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 40,357.81 अंक पर चल रहा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 69.55 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 12 हजार की ओर बढ़ते हुए 11,960.15 अंक पर पहुंच गया था.

बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लिवाली का जोर देखा गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, वेदांता, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचसीएल टेक, के शेयरों में तेजी चल रही थी.

ये भी पढ़ें-आदित्य बिड़ला समूह ने थाइलैंड में 50 साल पूरे किए

लेकिन मारुती, येस बैंक, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नीचे चल रहे थे. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बीच ज्यादातर एशियायी बाजार ऊपर थे लेकिन टोक्यो का प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहा था.

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहर रहने से भी बाजार में विश्वास बढ़ा हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का एशियायी बाजारों में सकारात्मक प्रभाव दिखा. ब्रेंट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत गिर कर प्रति बैरल 61.36 डालर के भाव चल रहा था.

Last Updated : Nov 4, 2019, 5:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details