दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, येस बैंक 34 फीसदी चढ़ा - शेयर बाजार

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 198.54 यानी 0.52% प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,106.87 अंक पर बंद हुआ.

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, येस बैंक 34 फीसदी चढ़ा

By

Published : Oct 3, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 5:11 PM IST

मुंबई: एशियाई बाजारों की नरमी तथा व्यापार युद्ध की आशंकाएं पुन: जोर पकड़ने से गुरुवार को कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही.

सेंसेक्स के 30 शेयर

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 198.54 यानी 0.52% प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,106.87 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

वहीं, एनएसई निफ्टी 46.80 अंक यानी 0.41% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,313.10 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 38,137.87 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 38,310.93 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 37,957.56 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.

इसी तरह निफ्टी 11,322.25 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 11,370.40 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 11,257.35 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.

पिछले सत्र के कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स में 361.92 अंक और निफ्टी में 114.55 अंक की गिरावट रही थी.

बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे.

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और एलएंडटी गिरावट में रही. तो वहीं येस बैंक में 34 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

येस बैंक

विशेषज्ञों ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन ने अमेरिका को यूरोपीय संघ पर शुल्क लगाने की मंजूरी दे दी है. इससे व्यापार युद्ध का तनाव फिर से गहरा जाने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-पांच हजार अरब डॉलर का लक्ष्य पाने के लिये अनुकूल परिस्थितियां मौजूद: अधिकारी

इसके अलावा अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों के कारण भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 57.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,298.56 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की.

Last Updated : Oct 3, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details