मुंबई: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को सत्र में लगभग 261.68 अंकों की गिरावट दर्ज की.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी के साथ 261.68 यानी 0.70% प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,123.31 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 72.40 अंक यानी 0.65% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,003.50 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-एल्टिको में संकट के लिए निजी क्षेत्र के बैंकों का 'स्वार्थ' जिम्मेदार: एसबीआई प्रमुख
शुक्रवार को पिछले सत्र में, बीएसई 280.71 अंक बढ़कर 37,384.99 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 93.10 अंक बढ़कर 11,075.90 पर बंद हुआ.
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत आसमान छूने के बाद घरेलू इक्विटी गिर गई.