मुंबई: बुधवार को बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सेंसेक्स 395.19 अंक ऊपर खुला. निफ्टी भी 153.30 अंक ऊपर खुला. हालांकि, बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही गिरना शुरू हो गया अब बीएसई 8,887 अंक नीचे 30,267.46 अंकों पर और निफ्टी 79.20 अंक नीचे 8,887.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है. भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी.
इससे पहले सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते बुधवार को शेयर बाजार में प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 500 अंकों से अधिक चढ़ गया. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आर्थिक मंदी की आशंका के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया भर की सरकारें राहत पैकेज देंगी. इसके चलते दुनिया भर के बाजारों में मजबूती देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-येस बैंक की हिस्सेदारी की बिकवाली से निजी बैंकों को अप्रत्याशित लाभ
हालांकि बीएसई में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिसे बाद सेंसेक्स लाल निशान में आ गया. सूचकांक ने अपनी पूरी शुरुआती बढ़त गवां दी और खबर लिखे जाने तक 48.36 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,530.73 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी में 160 अंकों से अधिक की बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली और यह 10.85 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,958.20 पर था.