मुंबई:वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशों से जोरदार निवेश प्रवाह के चलते सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 650 अंक के जोरदार उछाल के साथ 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 627.21 अंक यानी 1.50 अंक बढ़कर 42,520.27 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले यह 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर को छू चुका था.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के शुरुआती दौर में 178 अंक यानी 1.45 प्रतिशत बढ़कर 12,441.55 अंक पर पहुंच गया.
हालांकि, इस दौरान निफ्टी भी 12,451.80 अंक को छू चुका था. सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे.