मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 297 अंक टूट गया. दिसंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के दिन सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 328.37 अंक तक नीचे आ गया था. अंत में यह 297.50 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 41,163.76 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,132.89 अंक तक नीचे आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 12,126.55 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-बिजनेस 2019: म्यूचुअल फंड ने 4 लाख करोड़ रुपये जोड़े
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल में सबसे अधिक 2.23 प्रतिशत की गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन और कोटक बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे.
गिरावट वाले शेयर
दूसरी ओर ओएनजीसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.63 प्रतिशत तक चढ़ गए.
बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह
- कारोबारियों ने कहा कि दिसंबर के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.
- इसके अलावा वर्ष समाप्त होने से पहले छुट्टियों की वजह से भी बाजार में निवेशकों की भागीदारी कम हुई है.