नई दिल्ली : शेयर बाजारों (Share Markets) की दिशा इस सप्ताह वैश्विक संकेतकों (global indicators), मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी.
उन्होंने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों (Monthly Derivatives Contracts) के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा (Vice President Research Ajit Mishra) ने कहा कि बाजार ज्यादातर समय तक एक दायरे में रहेगा. हमारा मानना है कि जून माह के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी.
पढ़ें :गौतम अडानी अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से भी बाजार की दिशा तय होगी.