मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बीते दो सप्ताह के दौरान तेजी बनी रही, लेकिन आगामी कारोबारी सप्ताह में बाजार की चाल प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी. खासतौर से सप्ताह के आरंभ में ही जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों समेत अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी.
मानसून के महरबान रहने से देश में खरीफ फसलों की रिकॉर्ड बुवाई हुई है, जिससे बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है. जानकार बताते हैं कि बाजार के लिए यह सकारात्मक संकेत है क्योंकि बंपर पैदावार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी इसलिए निवेशक इससे उत्साहित होंगे.
ये भी पढ़ें-जीएसटी बकाया: केंद्र ने जीएसटी कमी की भरपाई के लिये राज्यों को उधार लेने के विकल्पों के बारे में लिखा
आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान एक सितंबर से ही ऑटो कंपनियों बीते महीने अगस्त में हुई बिक्री के अपने आंकड़े जारी करेंगी जिन पर निवेशकों की नजर होगी.
जीडीपी सहित कई प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी सबकी नजर
मगर, इससे पहले सोमवार को ही राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान जारी हो सकते हैं. इसके अलावा, देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के जुलाई महीने के आउटपुट के आंकड़े भी इसी दिन जारी होने वाले हैं. अगले दिन मंगलवार को मार्किट मैन्युफैक्चरिंग के अगस्त महीने के आंकड़े जारी होंगे जबकि अगस्त महीने के मार्किट सर्विसेस पीएमआई के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे. इन आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार का रुख तय होगा.
लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना मरीज
देश में कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है, लेकिन इस बीच अनलॉक-चार में केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के कुछ और क्षेत्र को खोलने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन के रूप में शुमार दिल्ली मेट्रो को भी परिचालन शुरू करने की इजाजत दी गई है.