मुंबई: एशियाई बाजारों की नरमी तथा व्यापार युद्ध की आशंकाएं पुन: जोर पकड़ने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही.
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.41 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 38,185.60 अंक पर चल रहा था.
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 31.30 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,328.60 अंक पर चल रहा था.
मंगलवार को सेंसेक्स में 361.92 अंक और निफ्टी में 114.55 अंक की गिरावट रही थी.
बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे.
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और एलएंडटी गिरावट में रही.
विशेषज्ञों ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन ने अमेरिका को यूरोपीय संघ पर शुल्क लगाने की मंजूरी दे दी है. इससे व्यापार युद्ध का तनाव फिर से गहरा जाने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: खादी को बढ़ावा दे रही वर्धा की ये महिलाएं
इसके अलावा अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों के कारण भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 57.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,298.56 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की.