मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारो में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,300 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली. बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों ने इस तेजी की अगुवाई की.
दोपहर 1.45 बजे सेंसेक्स 2031.36 अंकों यानी 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 29,629.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 569.65 अंकों यानी 7.16 फीसदी की तेजी के साथ 8,654.80 पर कारोबार कर रहा था.
दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 1574.36 अंकों यानी 5.70 फीसदी की तेजी के साथ 29,160.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 454.55 अंकों यानी 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 8,534.80 पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त दर्शाता हुआ 28,963.25 के स्तर पर जा पहुंचा, जिसके बाद उसमें थोड़ी गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,127.57 अंक या 4.09 प्रतिशत बढ़कर 28,718.52 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें-कोविड-19: स्वास्थ्य बीमा के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक व भारती एक्सा ने मिलाया हाथ
इसी तरह एनएसई निफ्टी 347.95 अंक या 4.30 प्रतिशत चढ़कर 8,431.75 पर पहुंच गया.