दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.22 लाख करोड़ रुपये घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,03,425.15 करोड़ रुपये घटकर 7,01,693.52 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह इन्फोसिस की बाजार हैसियत में भी बड़ी गिरावट आई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 41,315.98 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,73,505.62 करोड़ रुपये पर आ गया.

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.22 लाख करोड़ रुपये घटा
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.22 लाख करोड़ रुपये घटा

By

Published : Mar 15, 2020, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,22,393.44 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रहीं.

बीते सप्ताह शेयर बाजारों में कोरोना वायरस का कहर छाया रहा. दुनिया भर के शेयर बाजार इससे प्रभावित हुए. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी पड़ा. यहां भी घबराए निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3,473.14 अंक या 9.24 प्रतिशत नीचे आया. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,16,549.07 करोड़ रुपये घटकर 6,78,168.49 करोड़ रुपये पर आ गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,03,425.15 करोड़ रुपये घटकर 7,01,693.52 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह इन्फोसिस की बाजार हैसियत में भी बड़ी गिरावट आई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 41,315.98 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,73,505.62 करोड़ रुपये पर आ गया.

ये भी पढ़ें-जब वित्तमंत्री ने एसबीआई को बताया 'बेरहम बैंक'

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,919.51 करोड़ रुपये घटकर 5,87,190.43 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 33,208.35 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,40,151.42 करोड़ रुपये पर आ गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,931.1 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,81,237.76 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 25,098.54 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,89,606.69 करोड़ रुपये रह गया.

इसी तरह बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 16,320.81 करोड़ रुपये घटकर 2,37,989.09 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,69,613.64 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 7,013.31 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 3,58,201.28 करोड़ रुपये पर आ गया.

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details