मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग कंपनियों के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को कारोबार में सेंसेक्स 390 अंक से अधिक की तेजी में रहा.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में 396.22 यानी 1.03% प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,989.74 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 133.10 अंक यानी 1.66% प्रतिशत बढ़त के साथ 11,573.30 अंक पर बंद हुआ.
बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंक और निफ्टी 148 अंक गिरकर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर तेजी में चल रहे थे.