नई दिल्ली:सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट कर में कटौती समेत अन्य उपाय करने से शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,921 अंक की तेजी दर्ज हुई. यह एक दशक से अधिक में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बढ़त है.
इसी के साथ साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 629.63 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई अन्य कंपनियां रहीं, जिनका बाजार पूंजीकरण बढ़ा है. इसके विपरीत टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईटीसी के पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई.
शीर्ष दस कंपनियों में, एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. बैंक का बाजार मूल्यांकन 39,375.82 करोड़ रुपये बढ़कर 6,56,546.37 करोड़ रुपये रहा.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 35,697.75 करोड़ रुपये चढ़कर 4,26,403.03 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट का बाजार पूंजीकरण 18,288.37 करोड़ बढ़कर 7,95,179.62 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 10,494.42 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,93,824.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.