नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,32,800.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया.
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 93,823.76 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,170.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 76,200.46 करोड़ रुपये के उछाल से 14,55,687.69 करोड़ रुपये रहा.
इस दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 24,857.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,107.12 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 12,913.91 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,66,940.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,881.09 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,210.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.