दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

आलोच्य सप्ताह के दौरान गुरुवार को सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 50 हजार अंक के स्तर के पार गया. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 156.13 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट रही.

शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

By

Published : Jan 24, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली :सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,15,758.53 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 71,033.44 करोड़ रुपये बढ़ा.

आलोच्य सप्ताह के दौरान गुरुवार को सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 50 हजार अंक के स्तर के पार गया. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 156.13 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट रही.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई.

हालांकि, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के मूल्यांकन में कुल मिलाकर 48,941.18 करोड़ रुपये की गिरावट आयी.

आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 71,033.44 करोड़ रुपये बढ़कर 12,99,363.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 26,191.64 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,562.76 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 13,357.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,949.36 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,176.23 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,99,332.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,993.5 करोड़ रुपये घटकर 3,14,703.83 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 12,502.38 करोड़ रुपये कम होकर 7,95,112.89 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 7,677.82 करोड़ रुपये घटकर 4,66,123.79 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,416.75 करोड़ रुपये घटकर 3,62,665.26 करोड़ रुपये रह गई.

वहीं आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,370.02 करोड़ रुपये घटकर 3,68,375.92 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,980.71 करोड़ रुपये घटकर 5,70,976.45 करोड़ रुपये रह गया.

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी रही. उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस लिमिटेड का स्थान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details