नई दिल्ली :मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip ) कंपनी ने एक बयान में कहा कि मेकमाईट्रिप अब एयर सेवा पोर्टल (air service portal) पर उड़ान योजना से जुड़ी उड़ानों को प्रमुखता से दर्शाएगी. मेकमाईट्रिप ऑफलाइन बुकिंग के लिए फ्रैंचाइजी (Franchisee for offline booking) खुदरा केंद्रों के अपने बड़े नेटवर्क के जरिए उड़ान की ऑफलाइन मार्केटिंग भी करेगी.
MakeMyTrip क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा - Franchisee for offline booking
ऑनलाइन यात्रा सेवा फर्म मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip ) ने कहा कि वह उड़ान योजना के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई संपर्क (regional air connectivity) को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी (Partnership with Ministry of Civil Aviation) करेगी.
Make
मेकमाईट्रिप के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष दीप कालरा (Deep Kalra, Founder and Executive Chairman, MakeMyTrip) ने कहा कि उड़ान विश्व स्तर पर अपनी तरह की पहली योजना है और इसने घरेलू विमानन बाजार के विकास में अत्यधिक योगदान दिया है. हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का सौभाग्य मिला है.
(पीटीआई-भाषा)